गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को अनारक्षित किये जाने पर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में आपत्ति दर्ज करते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन निदेशक शहरी विकास विभाग को भेज कर इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षति किये जाने की मांग की है।
शहरी विकास विभाग को भेजे गये ज्ञापन में नगर पंचायत क्षेत्र के प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय शंकर, भुवन चंद्र का कहना है कि थराली नगर पंचायत क्षेत्र में ओबीसी मतदाता बाहुल्य है ऐसे में इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा न करते हुए सीट को सामान्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी ओर से अपनी आपत्ति दर्ज की गई है ताकि इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सके।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब