गोपेश्वर (चमोली)। संविधान दिवस के अवसर पर चमोली जिले के सभी सरकारी संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत के संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए संविधान दिवस की बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें संविधान की ओर से दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी तत्परता के साथ पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है। संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान रखते हुए देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखना भी हम सबका दायित्व है। इस दौरान देश के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संविधान की प्रस्तावना का पालन करने और अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली गई।
संविधान दिवस के अवसर पर तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों पर भी सविधान को आत्मसात करने और इसका पालन करने की शपथ ली गई। हर साल 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 नवम्बर 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर की अध्यक्षता में विजय दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सभी राशन कार्ड धारकों का होगा सत्यापन, 10 दिसंबर तक अभिलेख जमा कराने की अपील
डीएम संदीप तिवारी ने PMGSY के निर्माण कार्यो की समीक्षा, गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के दिए निर्देश