गोपेश्वर (चमोली)। शिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में इस बार स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्थानीय उत्पाद पर आधारित चौलाई के लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किये जायेंगे। जिसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से शिवालयों में स्टाॅल लगाकर प्रसाद भक्तों को बेचा जाएगा जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी।
नंदानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत मटई की बैरासकुंड महिला ग्राम संगठन की ओर से गांवों में चौलाई के लड्डू बनाये जा रहे है। संगठन की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उमा देवी ने बताया कि इस वर्ष शिवरात्रि पर्व अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आ रहा है। यह दिवस महिलाओं के लिए एक खास दिवस है और सरकार की ओर से भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाऐं संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार उनका संगठन बैरासकुंड महादेव मंदिर में स्टाॅल लगाकर बाहर से आने से भक्तों को शिवालय में चढावे के लिए चौलाई के लड्डूओं का स्टाल लगा रहे है। ताकि भक्त यहां से चौलाई के लड्डू खरीद कर शिवालय में चढाये और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर अपने घर ले जा सके। इससे स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही महिलाओं की आजीविका में भी सुधार होगा। इस मौके पर संगठन की लक्ष्मी देवी, उमा देवी, देवेश्वरी देवी आदि मौैजूद थे।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश