चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ एसओजी/ एएनटीएफ को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में 05 फरवरी 2025 को जनपद चंपावत के चौकी चल्थी कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत निर्मल सिंह लटवाल , चौकी प्रभारी चल्थी कोतवाली चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त शारिक पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी 533बी हाजियापुर वारिश गली पुराना शहर थाना बारादरी बरैली , उम्र 26 वर्ष, के कब्जे से 200 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा अपराध संख्या 08/2025 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस पीने का आदी है वह लोहाघाट क्षेत्र से चरस ख़रीद कर लाता है और उसे ऊँचे दामों में बेचता है व स्वयं भी पीता है!
पुलिस टीम
- बच्ची सिंह बिष्ट -वरिष्ठ उप0 नि0 कोतवाली चम्पावत
- उ0नि0 निर्मल सिंह
- है0का0 भुवन लाल
- है0का0 देवेंद्र पवार
- का0 प्रकाश शर्मा
- का0 विनोद जोशी साइबर सेल चम्पावत
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच