18 July 2025

एसपी जीआरपी IPS तृप्ति भट्ट के निर्देश पर सघन चैकिंग अभियान जारी, सीओ स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व मेंं BDS, थाना जीआरपी व स्वान दल की संयुक्त टीम ने छाना रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा

  • एसपी जीआरपी IPS तृप्ति भट्ट के दिशा- निर्देशन में रेलवे स्टेशन पर रोजाना जारी है सघन चैकिंग
  • CO के नेतृत्व मेंं B.D.S, थाना जीआरपी व स्वान दल की संयुक्त टीम ने छाना रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा
  • राष्ट्रपति भारतवर्ष के देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जीआरपी भी है मुस्तैद
  • संदिग्ध, असामाजिक तत्व, रोहिंग्या/अवैध बांग्लादेशियों के सत्यापन, बेतरतीब खड़ी गाड़ियां, अनावश्यक घूमने वालों पर की गई कार्यवाही
  • लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही पैनी नजर
  • चैकिंग हेतु दिन व रात मेंं बनाई गई हैं अलग-अलग पुलिस टीमेंं
  • रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध घूमने वालों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही
  • परिसर मेंं अव्यवस्थित व लावारिस खडे वाहनों पर भी की जा रही आवश्यक कार्यवाही, कई गाड़ियों के किए चालान
  • पुलिस एक्ट, कोटपा एक्ट के तहत लगातार किए जा रहे चालान
  • चैकिंग हेतु ड्यूटीरत कर्मचारीगणो को दिए गये आवश्यक दिशा- निर्देश

हरिद्वार : SP GRP तृप्ति भट्ट के दिशा- निर्देशन में महामहिम राष्ट्रपति भारतवर्ष के नजदीकी जनपद देहरादून मेंं भ्रमणशीलता के दृष्टिगत जीआरपी पुलिस द्वारा सतर्कता के साथ लगातार रेलवे स्टेशनों की कड़ी चैकिंग की जा रही है। सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व मेंं थानाध्यक्ष जीआरपी, बीडीएस टीम, स्वान दल द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। समय-समय पर की जा रही चेकिंग मेंं आरपीएफ का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। उनके द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के सम्पूर्ण एरिया को चैक करते हुए स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों मेंं भी सघनता से चेकिंग की गई।

चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर अकारण बैठे व संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिसर से बाहर किया गया चैकिंग के दौरान रोहिंग्या/अवैध बांग्लादेशियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई साथ ही थाना परिसर में बेतरतीब/अव्यवस्थित खड़े वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए कई गाड़ियों के चालान किए गए। पूरे परिसर की 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी किये जाने के साथ-साथ दिन व रात की चैकिंग हेतु  अलग-अलग 4-4 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। चैकिंग अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करने वाले 13 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट के अंतर्गत व 05 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। इस दौरान CO स्वप्निल मुयाल द्वारा ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों को भलीभांति ब्रीफ करते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

You may have missed