4 December 2024

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर एसपी अजय गणपति की अभिनव पहल, चंपावत पुलिस ने जिले में निवासरत राज्य आन्दोलनकारियों की कुशल क्षेम लेकर किया उन्हें सम्मानित

चम्पावत : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद चंपावत में निवासरत राज्य आन्दोलनकारियों की कुशल से लेकर किया गया उन्हें सम्मानित। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में आज  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद चंपावत के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत राज्य आन्दोलनकारियों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम लेने तथा उन्हे सम्मानित करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। 
उक्त के क्रम में आज जनपद चंपावत के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारीयों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत राज्य आन्दोलनकारियों के निवास स्थानो पर जाकर उनकी कुशल क्षेम पूछी गई साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया।  इस अवसर पर सभी को बताया गया कि यदि उन्हे पुलिस विभाग या अन्य सरकारी विभागों या उनकी निजी, पारिवारिक कोई समस्या या सुझाव हो तो स्थानीय पुलिस या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। चंपावत पुलिस द्वारा हर संभव उनकी मदद की जाएगी। 
 
 

You may have missed