कोटद्वार । जनपद पौड़ी गढवाल में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार व ऑपरेशन विभव सैनी का जनपद पौड़ी गढ़वाल से जनपद ऊधमसिंहनगर स्थानान्तरण होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह सहित पूरे पुलिस परिवार द्वारा गुरुवार को भावभीनी विदाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । सीओ कोटद्वार विभव सैनी लगभग तीन वर्ष जनपद पौडी में रहे । इस दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी। पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी बहुत ही विनम्र,कर्मठ,हंसमुख और जोशीले युवा अधिकारी हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन पौड़ी जनक सिंह पंवार आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
पर्यटक स्थलों और पार्कों की यात्राओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने दिए दिशा निर्देश
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
दिव्यांगजनों की सेवा और स्वाभिमान का अमृत दशक!