पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में सोमवार को निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पोखरी ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी सहित 20 से अधिक ग्राम प्रधानों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की सदस्यता ली है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए विकास का रास्ता चुना है। लोगों के सपनों को साकार करेंगे। विकास के कार्यों को करना मेरा लक्ष्य है। अब मेरा भी कर्तव्य है भाजपा प्रत्याशी को जीतना है। यह सभी कार्यकर्ताओं के संघर्ष से सम्भव होगा।
ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने जो निर्णय लिया है सब उनके साथ है। हमारे लिए क्षेत्र का विकास जरुरी है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, पूर्व प्रमुख बिनीता देवी, सतेन्द्र सिंह, गोपालसिंह, प्रेमसिंह, देवेन्द्र लाल, मुकेश नेगी, गजेन्द्र सिंह, तेजपाल रावत, संतोष चौधरी, चन्द्रकला देवी आदि मौजूद थे।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण