कोटद्वार : पंचकूला में आयोजित हो रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहाड़ की बेटी अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंकिता ने प्रतिभाग किया था और उन्होंने 16 मिनट 10.31 सेकेंड में अपनी रेस पूरी करके प्रथम स्थान हांसिल किया।
अंकिता ध्यानी मूलरूप से पौड़ी जिले के जहरीखाल ब्लाक के मेरूड़ा गांव निवासी हैं और उनके पिता महिमानंद ध्यानी और माता लक्ष्मी देवी बताते हैं कि उन्होंने बचपन से ही बेटी को एक बड़ा खिलाड़ी बनने का सपना देखा था। अंकिता ने कक्षा आठवीं में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और तब से अब तक कई प्रतियोगितओं में प्रतिभाग कर सफलता हांसिल कर चुकी हैं। अंकिता के नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से अधिक स्वर्ण, करीब आधा दर्जन रजत और तीन कांस्य पदक है।
More Stories
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चमोली : शिक्षक संगठन के दर्शन अध्यक्ष व बलवीर बने महामंत्री
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने नारसन ब्लॉक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश