कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के चित्रकला विभाग एवं आईक्यूएसी के सयुंक्त तत्त्वावधान में विश्व के प्रमुख चित्रकारों की चित्रकृतियां शीर्षक पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिखा गौड़ बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, बादल चौधरी बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, दीपक रावत बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा खुशी कुकरेती एवं कामिनी बीए प्रथम सेमेस्टर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया एवं छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार आगे भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कला का क्षेत्र बहुत ही व्यापक हो गया है और इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आज के समय में छात्र-छात्राएं कला विषय के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जिसमें कि फैशन डिजाइनर, ग्राफिक आर्टिस्ट, एनीमेशन, चित्रकार, टीचर, प्रोफेसर, मेकअप आर्टिस्ट, इलस्ट्रेटर, बुक डिजाइनर इत्यादि बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां कला के छात्र छात्राओं की आवश्यकता है । अतः छात्र-छात्राओं को इस विषय की उपयोगिता समझनी चाहिए। प्रतियोगिता संयोजक एवं विभाग प्रभारी डॉ विनोद सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रतियोगिता का शीर्षक ऐसा रखा गया था जिससे कि छात्र-छात्राएं जितने भी प्रसिद्ध चित्रकार हैं उनके विषय में जाने एवं उनकी चित्रण शैली का अनुसरण करके किसी भी एक चित्रकार की चित्रण शैली का विशेष ज्ञान प्राप्त कर सकें। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया ।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण