बलूचिस्तान : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में (Pakistan Train Hijack) एक बड़ा आतंकी हमला सामने आया है, जहां बलूच विद्रोहियों ने जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और उसमें सवार कई यात्रियों को बंधक बना लिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है और पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
अब तक 80 यात्रियों को बचाया गया
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि अब तक 80 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह संख्या 104 बताई जा रही है। इस ऑपरेशन में अब तक 13 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, इस हमले में अब तक 16 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
हाईजैक के पीछे बीएलए का हाथ
इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के मजीद ब्रिगेड ने ली है। संगठन का दावा है कि वे बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आज़ाद करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाईजैकर्स ने बंधकों की रिहाई के बदले में राजनीतिक कैदियों और लापता व्यक्तियों की रिहाई की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेरा
घटनास्थल पर पाकिस्तान की सेना और सुरक्षा बलों ने कई किलोमीटर के क्षेत्र को घेर लिया है। पाकिस्तान सेना के जेट विमान, गनशिप हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी ऑपरेशन में लगे हुए हैं। वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि यह ऑपरेशन सफल होगा और आतंकवादियों को खत्म कर दिया जाएगा।
30 सैनिकों की हत्या का आरोप
इससे पहले भी बीएलए द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई थी। अब इस ताजा हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार विधानसभा में आयोजित विभिन्न होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कांग्रेस ने किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन
विधायक ने क्षेत्र के विकास का हर संभव प्रयास का दिलाया ग्रामीणों को भरोसा