गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में बुधवार को हिंदी विभाग की ओर से पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में आयोजित भाषण का विषय “पंडित गोविंद बल्लभ पंत का भारतीय समाज एवम राजनीति पर योगदान“ निर्धारित किया गया। इस प्रतियोगिता में पल्लवी ने प्रथम, प्रदीप ने द्वितीय और काव्यांजलि ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. डीएस नेगी, डॉ. विनीता रावत, डॉ. मनीष कुमार मिश्रा रहे। मंच संचालन डॉ. दिकपाल कंडारी ने किया। हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. भावना मेहरा की ओर से निर्णायकों, सभी प्रतिभागियों और उपस्थित श्रोताओं का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. संध्या, डॉ. दिनेश पंवार और शिवानी सहित स्नातक और परास्नातक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज