- मंगलवार पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।
- श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्वागत की तैयारियां।
गुप्तकाशी : भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली आज पूर्वाह्न को रामपुर से प्रस्थान कर आज शायं श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। कल बाबा की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।आज डोली के गुप्तकाशी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने डोली का पूरे यात्रा मार्ग पर स्वागत किया ।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया है कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बाबा केदारनाथ की डोली के स्वागत हेतु तैयारियां चल रही है श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्य रूप से फूलों से सजाया जा रहा है। आज डोली के श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने के अवसर पर केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रबंधक भगवती सेमवाल, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, पुजारी शिवलिंग कुलदीप धर्म्वाण, सहित मंदिर समिति कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
More Stories
पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी शोध की विभिन्न विधाओं पर मंथन, 400 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शाधार्थियों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार की निंदा, न्याय और सद्भाव का किया आह्वान