पौड़ी : उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से अंग्रेजी शराब को बोतलें बरामद होने के मामले में फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी मो. याकूब की अदालत ने आरोपी रोडवेज बस के दो चालक व एक परिचालक को दोषमुक्त करार दिया है। इस मामले में पैठाणी पुलिस ने आरोपी के साथ ही बस के चालक व परिचालकों के खिलाफ भी आवकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 5 सितंबर 2019 को दिल्ली-त्रिपालीसैन रोडवेज बस से दो बैग में 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी। मामले में पुलिस ने बस के दो चालक, एक परिचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमे अदालत ने आरोपी रोडवेज बस के दो चालक व एक परिचालक को दोषमुक्त करार दिया है।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश