पौड़ी : उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से अंग्रेजी शराब को बोतलें बरामद होने के मामले में फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी मो. याकूब की अदालत ने आरोपी रोडवेज बस के दो चालक व एक परिचालक को दोषमुक्त करार दिया है। इस मामले में पैठाणी पुलिस ने आरोपी के साथ ही बस के चालक व परिचालकों के खिलाफ भी आवकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 5 सितंबर 2019 को दिल्ली-त्रिपालीसैन रोडवेज बस से दो बैग में 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी। मामले में पुलिस ने बस के दो चालक, एक परिचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमे अदालत ने आरोपी रोडवेज बस के दो चालक व एक परिचालक को दोषमुक्त करार दिया है।
More Stories
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेल से रचा इतिहास, ‘ग्रीन गेम्स’ के तहत किया सस्टेनेबल डेवलेपमेंट का प्रदर्शन
उत्तराखंड की ऐतिहासिक छलांग : 38वें राष्ट्रीय खेल में 25वें से छठे स्थान तक का सफर और ऊंची उड़ान बाकी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड मंडपम प्रयागराज में आयोजित भजन संध्या सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से की भेंट