चमोली : गोपेश्वर मुख्य बाजार में महिलाओं को शौचालय की होने वाली परेशानी से जल्द ही निजात मिल जाएगी। यहां नगर पालिका प्रशासन की ओर से मुख्य बाजार में पिंक टॉयलेट के निर्माण के लिए भूमि चयनित कर डीपीआर तैयार कर ली है। योजना को स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरु कर लिया जाएगा।
नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली के अधिशासी अधिकारी मानवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पालिका की ओर से 16 सार्वजनिक शौचालयों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें 20 सीट महिलाओं के उपयोग के लिए बनाई गई हैं। वहीं नगर क्षेत्र में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से भी दो शौचालयों का संचालन किया जा रहा है। अब मुख्य बाजार में भी महिलाओं के उपयोग के लिए शौचालय निर्माण की योजना बनाई गई है। जिसके लिए मुख्य बाजार में भूमि चयनित कर पिंक टॉयलेट बनाने की योजना है। योजना के निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिये शासन को भेजी जा रही है। योजना निर्माण की स्वीकृति मिलते ही पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा।
More Stories
डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी, 12 दिन में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए देहरादून शहर में 12727 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कार्य किया पूरा
श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी का भ्रामक वीडियो वायरल करने वालो पर बीकेटीसी करेगी वैधानिक कार्यवाही
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सपरिवार किये श्री बदरीनाथ धाम दर्शन, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हैलीपेड पर की अगवानी