पिथौरागढ़ : मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खती गांव में गुलदार ने सुबह सवेरे हमला कर चार महिलाओं को घायल कर दिया। चारों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुलदार के ताबड़तोड़ हमले से गांव में दहशत है। वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई है। खतीगांव निवासी इंदु देवी सुबह चार बजे शौच के लिए गई थी। घर लौटने के दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। उनके बाएं पांव को गुलदार ने अपने जबड़े में जकड़ लिया।
इंदु देवी ने हिम्मत नहीं हारी। उनके शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। सुबह पांच बजे गांव की पदमा देवी चाय बनाने के लिए अपने घर के भूतल में स्थित रसोई में आई थी। गुलदार ने रसोई में घुसकर उन्हें भी घायल कर दिया। रसोई में बर्तन गिरने से सकपकाया गुलदार रसोई पदमा देवी को छोड़कर रसोई से बाहर निकल गया। एक घंटे के भीतर गुलदार फिर गांव लौटा और आंगन में बैठकर चाय पी रही मीना देवी और इसके बाद कस्तूरी देवी को घायल कर दिया। दो घंटे के भीतर गुलदार के चार हमलों से गांव में दहशत है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी