कोटद्वार : भाबर स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में नोयडा स्थित आईटी कम्पनी प्रो. डैस्क के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइब आयोजित की गयी जिसमें कम्प्यूटर विभाग के बीसीए व एमसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट सेल प्रभारी गुरजंट सिंह ने बताया कि उनमें से 25 छात्र – छात्राओं को समर इंटर्नशिप के लिए तथा दो (अभय व कनिष्का) को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया का आधार प्राथमिक परिचय, समूह चर्चा तथा साक्षात्कार रहा। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह, डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम एवं कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी.एस.राणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी, साथ ही उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा डीन डॉ. के. सरवानन. सहा. कुलसचिव अरूण खंतवाल, विभागाध्यक्ष विकास पाल, सुमन मैन्दोला, कमल जोशी, शैलेश चमोली, उज्जवल चंद्र व कम्पनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य