24 June 2025

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव

कोटद्वार : भाबर स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में नोयडा स्थित आईटी कम्पनी प्रो. डैस्क के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइब आयोजित की गयी जिसमें कम्प्यूटर विभाग के बीसीए व एमसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट सेल प्रभारी गुरजंट सिंह ने बताया कि उनमें से 25 छात्र – छात्राओं को समर इंटर्नशिप के लिए तथा दो (अभय व कनिष्का) को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया का आधार प्राथमिक परिचय, समूह चर्चा तथा साक्षात्कार रहा। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह, डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम एवं कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी.एस.राणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी, साथ ही उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा डीन डॉ. के. सरवानन. सहा. कुलसचिव अरूण खंतवाल, विभागाध्यक्ष विकास पाल, सुमन मैन्दोला, कमल जोशी, शैलेश चमोली, उज्जवल चंद्र व कम्पनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।