कोटद्वार : श्री गुरु राम राय कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज कोटद्वार में मंगलवार को बीएससी नर्सिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओथ व लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन नर्सिंग विद्यार्थियों को सेवा, समर्पण, करूणा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम की शुरूवात प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल सहित सभी नर्सिंग फैक्ल्टी द्वारा सेरेमोनियल लैंप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष श्वेता बिष्ट द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पौषटिक आहार पर आधारित एक भव्य नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। जिसने सभी दर्शनार्थीयों का मन मोह लिया। नाट्य प्रस्तुति में मेघा, कुमकुम, कल्पना, आदि छात्राओं ने अपना योगदान दिया। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नर्सिंग की शपथ ली, जिसमें उन्होनें सेवा, ईमानदारी और करूणा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान की नर्सिंग फैक्ल्टी दिव्यांशी, शिवानी, आदित्य ने छात्रों को सम्बोधित किया । इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, पूजा, अखिल, दिनेश, नीरज, अंकित आदि मौजूद रहे।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब