कोटद्वार । ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से पोखड़ा ब्लॉक अंतर्गत गवांणी गांव में फील गुड संस्था प्रांगण में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से पहाड़ की पीड़ा को व्यक्त किया। गोष्ठी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के प्राचार्य प्रो. एमडी खुशवाहा ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी, ग्राम प्रधान रेखा नवानी, फील गुड संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल और कार्यक्रम संयोजक प्रवेश नवानी ने युवाओं को अपनी भाषा और अपनी माटी से जोड़ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय बताया। तत्पश्चात गोष्ठी का आरभ करते हुए पूनम रावत ने उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं पर आधारित कविता सुनाई। अनुसूया प्रसाद नवानी ने गढ़वाली गीत उत्तराखंड में कृषि कैलेंडर कब क्या बोया काटा.. जाता है सुनाया। मोहन चंद्र पांथरी ने उत्तराखंड की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए काव्य पाठ किया। प्राचार्य प्रो. एमडी खुशवाहा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कविता सुनाकर बालिका शिक्षा पर जोर दिया । प्रधानाचार्य दीप रावत ने काव्य पाठ किया ।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में आपसी संघर्ष से नर हाथी की मौत
डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं एसपी सरिता डोबाल ने जिले की यमुना घाटी के नगर निकायों के मतगणना केन्द्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश