8 September 2024

पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

 
कोटद्वार । आगामी लोकसभा निर्वाचन को बिना किसी डर, भय, लालच व प्रलोभन के निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने पैरामिलिट्री के साथ कस्बा श्रीनगर, श्रीकोट एवं कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु तथा अधिक से अधिक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव के मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी गई कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। जनपद पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा किए जाने वाले फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है और लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनमानस भी बेझिझक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

You may have missed