कोटद्वार। वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम खूनीबड़, कोटद्वार निवासी अभियुक्त नितिन कुमार थपलियाल को पाटीसैण क्षेत्र से स्कूटी में 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये मय स्कूटी के गिरफ्तार किया। थाना सतपुली पुलिस टीम ने भी चैकिंग के दौरान ग्राम चौपड़ा, पो0 बाडयू, निवासी अंकित सिंह नेगी को एक वाहन में 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया वहीं कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान पदमपुर, कोटद्वार निवासी राकेश को गुलर पुल के पास से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकरी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए ।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य