कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने नजीबाबाद रोड स्थित कौड़िया से कमेटी के करीब डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हुए कमेटी संचालक मनोज कंसल उर्फ सोनू को खुर्जा उप्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पांच माह पूर्व अप्रैल में कोड़िया निवासी कमेटी संचालक सोनू लोगों के कमेटी में जमा करीब डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। फरार होने से पूर्व उसने अपना घर व दुकान भी बेच दी थी। सोनू क्षेत्र के जिन लोगों के कमेटी के पैसे लेकर फरार हुआ था, उनमें से नगीना उप्र निवासी समेत क्षेत्र के कुछ लोगों ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पिछले बुद्धवार को भी सोनू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुछ लोगों ने कोतवाली में हंगामा काटा था। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी विगत माह उपजिलाधिकारी कोटद्वार को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी।
बताते हैं कि दो दिन पूर्व सोनू की बेटी की स्कूल की टीसी लेने उसका भांजा कोटद्वार आया था। इसी दौरान कौड़िया वासियों को उसके कोटद्वार आने की भनक लगते ही उन्होंने उसे घेर लिया और मौके पर पुलिस को भी बुला लिया। पूछताछ में सोनू के भांजे ने बताया कि वह सोनू की बेटी की टीसी लेने कोटद्वार उसके स्कूल आया था। उसने यह भी बताया कि सोनू खुर्जा उप्र में है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज कंसल उर्फ सोनू के खुर्जा उप्र में रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सोनू को खुर्जा उप्र से गिरफ्तार कर लिया। सोनू की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही गुरुवार को कोतवाली में लेनदारों की भीड़ लगी रही। भीड़ में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। उधर, पुलिस सोनू को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज