गोपेश्वर (चमोली)। उच्च हिमालय में स्थित हेमकुंड साहिब इलाके में भारी बर्फवारी के बीच श्रद्धालु दर्शनों के लिए हाथ पांव मार रहे हैं। इस दौरान पुलिस कर्मी तीर्थयात्रियों का हाथ थाम कर यात्रा करवा रहे हैं।
दरअसल हेमकुंड साहिब-लोकपाल लक्ष्मण मंदिर क्षेत्र बर्फवारी से लकदक हो गया है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक का मार्ग बर्फ से लबालब हो गया है। बर्फवारी से लबालब रास्ते से आवाजाही करना चुनौतीपूर्ण बन गया है। अत्यधिक फिसलन के कारण तीर्थयात्री मुश्किलों के बीच यात्रा कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए चमोली पुलिस के जवानों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसके तहत बुजुर्गो, महिलाओं तथा शारीरिक रूप से कमजोर यात्रियों को सहारा देकर पुलिस कर्मी बर्फीले तथा फिसलन भरे रास्ते से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सहायता को पुलिस ने भी अपना सेवाभाव मान लिया है। इसी सेवाभाव के तहत पुलिस कर्मियों की यात्रा में मददगार बने हुए हैं।

More Stories
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में डीएम स्वाति एस. भदौरिया का दिखा अलग अंदाज, पहाड़ी परिधान में आई नजर, गढ़वाली परिधान में दिया परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव का प्रेरक संदेश
लंकेश की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रहमा देन दिया अमरता का वरदान, भगवान शिव ने दी चंद्रहासा खड्ग
उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष : तकनीकी शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ, युवाओं के नवाचार को मिला मंच