8 September 2024

पुलिस ने नशा छोड़ने हेतु मेडिकल टीम के साथ की युवाओं की काउंसिलिंग

 
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा तस्करों की धरपकड़ करने और नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को चिन्हित कर उनकी मेडिकल टीम के साथ मिलकर काउंसलिंग कर नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश पर कोटद्वार सीआईयू, पुलिस टीम व डॉ अभिषेक जैन ने थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत नशे के आदी हो चुके 85 लोगों को चिन्हित कर उनमें से नशा छोड़ने हेतु संकल्पित 15 युवाओं को नशे की लत छुड़वाने के उपायों व नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर काउंसलिंग कराई गई। बताया गया कि मादक पदार्थों की आदत ना केवल आदी व्यक्ति को ही प्रभावित करती है, अपितु परिवार व समाज को भी बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। मादक पदार्थो के सेवन से व्यक्ति में शारिरिक, मानसिक व सामाजिक विकृतियां पैदा होती हैं। नशे के प्रभाव से समाज में अपराधों में भी वृद्धि होती है ।कांउसलिंग में कोटद्वार सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी हरीश, उत्तम व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

You may have missed