कोटद्वार । शीतकाल में घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनायें अधिक होती है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी, यातायात प्रभारियों को कॉमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुये यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं बचाव के उपाय, उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से ट्रैफिक आई एप के बारे में जानकारी दी गई व वाहन चालकों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
More Stories
सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे विधायक लखपत सिंह बुटोला
वाण गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण
कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने आनंद प्रकाश बडोला