देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में छह लोगों की ओर एक युवक के अपहरण करने का मामला सामने आया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देवाल के हिमनी गांव निवासी कलम सिंह ने थाना थराली में तहरीर देते हुए कहा है कि बुधवार रात्री को जब वह देवाल ें स्थित अपने कमरे में सो रहा था, तभी अचानक छह लोग उसके कमरे का दरवाजा तोड़ कर गाली गलोज करते हुए अंदर घूस आये और धारदार हथियार से हमला मारपीट करने के बाद उसके सर पर कपड़ा डाल कर उसे उठाकर सड़क तक लाए और फिर वाहन से थराली की ओर ले गये। जहां पर पुलिस ने वाहन को रोक कर उसे छुडाया गया।
घटना के बाद गुरुवार को हिमानी गांव के लोग देवाल चौकी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर देवाल चौकी में धरना दिया और क्षेत्रीय विधायक पर आरोपियों को सह देने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ नारबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी थाना थराली पहुंचे। पुलिस की ओर से मुकदमा पंजीकृत करने के बाद धरना समाप्त किया। धरने पर कलम सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, सोवन सिंह, पान सिंह, कुंदन सिंह, देव सिंह, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, हीरा सिंह, पान सिंह आदि मौजूद थे।
इधर, पुलिस चौकी प्रभारी देवाल सत्येंद्र सिंह बुटोला ने कहा है कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर दिया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम