कोटद्वार । साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बना रहे है। आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने साइबर सेल कोटद्वार में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए की धनराशि की साइबर ठगी कर ली है। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में साढ़े तीन लाख रुपए की धनराशि वापस करा दी है। पौड़ी पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि वह किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं। किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी व सीवीवी शेयर ना करें।साईबर पुलिस टीम में महिला मुख्य आरक्षी विमला नेगी, मुख्य आरक्षी आशीष नेगी, नरेन्द्र सिंह नेगी, आरक्षी अरविन्द राय व अमरजीत शामिल थे।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश