कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद की एएचटीयू टीम को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के आदेश दिए जाने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार को सहारनपुर से पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मनमोहन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक बुजुर्ग माता का वीडियो भेजा गया। वीडियो में माताजी को बुआखाल जनपद पौड़ी की निवासी बताया गया। उक्त वीडियो का ऑपरेशन स्माइल टीम ने तत्काल संज्ञान लेकर उक्त गुमशुदा बुजुर्ग माताजी के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो माता का नाम राधा देवी पत्नी स्वर्गीय गोविंद सिंह, उम्र 75 वर्ष, निवासी सतपाल धर्मशाला वार्ड नंबर 9 श्रीनगर रोड़, जनपद पौड़ी गढ़वाल होना पाया गया।
पुलिस टीम ने बुजुर्ग माता के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उनके बेटे प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि उनकी माताजी विगत 15 दिनों से लापता है और हम लोग उनकी काफी खोजबीन कर रहें है, परन्तु उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस टीम ने बुजुर्ग माताजी को सहारनपुर उप्र से बरामद कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल शेखर सैनी, कांस्टेबल आकाश मीणा, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल थीं।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित