24 June 2025

होटल- ढाबों में शराब परोसने वालों पर पुलिस हुई सख्त

गैरसैण : चमोली पुलिस ने होटल ढाबों में शराब परोसने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार किया है। जनपद के गैरसैंण में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चला कर नगर के नौ  व्यवसायियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की है। पुलिस की ओर से होटल और ढाबा संचालकों को हिदायत भी दी।

थाना अध्यक्ष गैरसैंण कुलदीप सिंह ने बताया 13 मई को नगर में होटल और ढाबों में शराब परोसने की शिकायतों को देखते हुए  पुलिस टीम ने नगर के होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों पर गहनता से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9 होटल और ढाबा संचालक ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसते हुए पाए गए। जिस पर टीम ने चालानी कार्यवाही करते हुए, उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार से अवैध रूप से शराब न परोसने की सख़्त हिदायत दी गयी।

The post होटल- ढाबों में शराब परोसने वालों पर पुलिस हुई सख्त appeared first on zerogroundnews.