4 December 2024

माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया पोस्टल बैलेट प्रशिक्षण, सामान्य प्रेक्षक ने कराया पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की जानकारी से अवगत

  • 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 173 मतदाताओं का कराया जाएगा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान

रुद्रप्रयाग : 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने हेतु माइक्रो ऑब्जर्वर को आज सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की उपस्थिति में एक दिवसीय पोस्टल बैलेट प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सभी उपस्थित माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके नैतिक दायित्वों के साथ ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान की जानकारी से अवगत कराया।

सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने उपस्थित माइक्रो ऑब्जर्वर को जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर पोलिंग पार्टी के रूप में घर-घर जाकर मतदान कराएंगे। हर टीम में 05 सदस्य होंगे तथा मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां 11 व 12 नवंबर को उनके घर जाकर मतदान कराएंगी। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टी संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से सुविधा के लिए अनिवार्य रूप से संपर्क कर ले। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश अगर मतदाता पहली बार में मतदान नहीं कर सके तो पुनः एक अतिरिक्त दिन उसके घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जाए। लेकिन यदि दो बार में मतदाता मतदान नहीं करता है तो वह पोलिंग बूथ में भी अपना मतदान नहीं कर पाएगा। उन्होंने किसी भी शंका अथवा अन्य जानकारी के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी सुझाव दिया।

नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 193 मतदाता हैं जिनमें 20 दिव्यांग मतदाता तथा 85 आयु वर्ग से अधिक के 173 मतदाता हैं। उन्हें माइक्रो ऑब्जर्वर को बताया कि पोस्टल बैलेट हेतु उन्हें एक किट उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन की गोपनीयता के भंग न होने के दृष्टिगत वीडियोग्राफी उचित दूरी से करने तथा पोस्टल बैलेट की सुरक्षा को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सभी माइक्रो ऑब्जर्वर संवेदनशीलता के साथ लेकर मतदान संबंधी सभी प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी की समझ रख लें। बताया कि पोस्टल बैलेट हेतु उन्हें जल्द ही रूट प्लान एवं वाहन आदि सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर दीपा तिलारा, एआरओ नरेंद्र कुमार सहित माइक्रो आब्जर्वर व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

You may have missed