4 July 2025

11 सूत्रीय मांगों को लेकर डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन

 
कोटद्वार। अपनी 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। इस मौके पर डाक सेवकों ने उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा व पेंशन देने समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ की कोटद्वार शाखा से जुड़े डाक सेवक बद्रीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में एकत्र हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह विषम परिस्थितियों में लगातार अपनी सेवाएं दे है लेकिन विभाग उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रहा है। अन्य विभागीय कर्मचारियों की तरह उन्हें अच्छी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। विभाग की ओर से अभी तक कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशें भी पूर्ण रूप से लागू नहीं की गई हैं। चेतावनी व उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में आंदोलन को उग्र किया जायेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में संगठन सचिव बलवंत सिंह, देवेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र उप्रेती, कैलाश चंद्र, ध्यान सिंह, उपेंद्र वल्लभ ध्यानी, रूपचंद्र आदि शामिल रहे।

You may have missed