कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी स्वीप क्लब के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के तीनों संकायों-कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के दीपक चन्द्र, द्वितीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा काजल सती ने तथा तृतीय स्थान बीए तृतीय की छात्रा शोभी अंसारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ भोलानाथ हिन्दी विभाग, गिरीश चन्द्र भौतिक विज्ञान विभाग तथा मनीषा सरवालिया वाणिज्य विभाग थे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, तथा छात्र, छात्राओं ने अनिवार्य से मतदान करने हेतु मतदान की शपथ ली ।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ गीता रावत शाह ने कहा कि इनके कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने सभी पात्र नागरिकों को मत देने तथा जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अरविन्द सिंह, डॉ भेलानाथ, डॉ गीता रावत शाह, डॉ उषा सिंह, गिरीश चन्द्र एवं मनीषा सरवालिया, कुसुम देवी, जयदीप सिंह नेगी, शैलेश घनसेला, जयदेव सिंह बिष्ट, भारत सिंह बिष्ट, डॉ किशोर कुमार, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी, सुमन नेगी, अजय रावत, पवन कुमार, रानी एवं महाविद्यालय के सभी छात्र, छात्राएँ उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के साथ एमओयू
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती स्थगित, UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
चमोली : बदरीनाथ हाइवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन जुटा