देहरादून : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बड़ा बयान देते हुए बॉबी पंवार पर निशाना साधा है। प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि, उत्तराखंड मे पिछले कुछ समय मे कई अधिकारियो क़ो सेवा विस्तार दिया गया। उसमे मुख्य सचिव, PWD चीफ, UJVNL MD के साथ-साथ UPCL MD यादव समेत कई नाम है, लेकिन बात केवल UPCL MD की हो रही है। उनके अनुसार लड़ाई अगर सेवा विस्तार क़ो लेकर हो रही है तो कहे कि इससे बेरोजगारों का अहित हो रहा है। लेकिन बात केवल एक की हो रही है। प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि, ये सेलक्टिव बातें नहीं चलेंगी। अगर सेवा विस्तार पर बात हो रही है तो सबपर हो। प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि, इस मामले मे जो मेरी जानकारी मे आया है कि, एक नॉन टेक्निकल अधिकारी UPCL मे MD बनना चाहता है इसलिए ये तमाम काम करवाया है और यादव पर निशाना साधा जा रहा है। सरकार क़ो इस पहलू पर भी जाँच करनी चाहिए।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण