19 March 2025

प्रियांशु भट्ट को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

कोटद्वार । भारत सरकार के नीति आयोग से सर्टिफाइड संस्था सैल्यूट अचिवर्स अनरेबल फाउंडेशन द्वारा प्रियांशु भट्ट को डॉक्टरेट की उपाधि लीडरशिप और समाजिक कार्य के लिए दी गई। इससे पहले प्रियांशु को समाजसेवा तथा जनमानस को जागरूक करने के लिए भी नेशनल यूथ इन्सप्रेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जा चुका है। प्रियांशु सामाजिक संस्था डू समथिंग सोसायटी के सक्रिय सदस्य के रूप में भी निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं। प्रियांशु ने अपनी इस उपलधि का श्रेय अपने गुरू मयंक प्रकाश कोठारी और अपने माता-पिता को दिया। इस मौके पर अपने विद्यालय एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी आने पर प्रियांशु भट्ट का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने उन्हें फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।