कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार के बी. सी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस सूचना से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड गयी। कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री विकास पाल के हवाले से दी गयी जानकारी पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफे. डॉ. पी.एस.राणा ने छात्र की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के लिए शानदार उपलब्धि बताया व विजेता होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह सर चाहते हैं कि विश्वविद्यालय ऐसी प्रतिभाओं को निखारे जो राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके व भावी पीढी के लिए प्रेरणादायक बन सके। वि. वि. व विभाग के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं ने हर्ष व प्रसन्नता व्यक्त की। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डा. अनिल सिंह, वाइस चेयरपर्सशन डा. आशा सिंह व डा. विभांशु विक्रम सिंह द्वारा छात्र की सफलता पर बधाई दी व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

More Stories
नई टिहरी में गूंजा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का नारा, सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सरदार @150 पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी
उत्तरकाशी : बड़कोट के पास डंडालगांव में बोलेरो पिकअप पलटी, चार घायल
अवीवा इंडिया ने उत्तराखंड के ग्रामीण समुदायों के लिए प्रिवेंटिव केयर प्रोग्राम किया शुरू