कोटद्वार : डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज 11 मार्च 2024 को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 10 वें दिन प्रथम सत्र में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार गुप्ता द्वारा छात्र- छात्राओं को उत्पादकों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं तथा सेवाओं की ब्रांडिंग करने के गुर सिखाए गए। डॉक्टर गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को ब्रांडिंग के महत्व , प्रकार तथा ब्रांडिंग के तरीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने एक अच्छे ब्रांड की विशेषताओं को समझाते हुए भारत के पॉपुलर ब्रांडों से अवगत कराया । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की जंतु विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनीता नेगी ने पैकेजिंग के महत्व को समझाते हुए बताया कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग कैसी होनी चाहिए। उन्होंने पैकेजिंग और पैकिंग के अंतर से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल ने प्रोडक्ट क्वालिटी एवं डिजाइनिंग विषय पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने इनके महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी प्रोडक्ट को बाजार में पहुंचने के लिए उस प्रोडक्ट की गुणवत्ता व उसकी डिजाइनिंग का बहुत ज्यादा असर ग्राहकों पर होता है। सभी रिसोर्स पर्सनस द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपने टॉपिकस का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता से अपने सवाल जवाब किये। इस अवसर पर निहारिका, रागिनी ठाकुर, बबीता, ध्रुव कुकरेती, नंदनी गुप्ता , माही बंसल , अक्षिता , शीतल, आशीष कुमार, प्रज्वल बिष्ट , पायल , आशिया, भूमि ज़ख्मोला , दीपक कोटनाला , बादल सिंह चौधरी, क्षितिज नेगी आदि छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र – छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
मालन पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा – डीएम डॉ. आशीष चौहान
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट