9 September 2024

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में कार्मिकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू

 देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में कार्मिकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति( बीकेटीसी)  के  विभिन्न रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बताया गया कि  वर्तमान में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर सेवानियमावली 2023 प्रख्यापित की जा चुकी है तथा सेवानियमावली में उल्लेखित प्रकिया के अधीन नियमानुसार श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति अर्न्तगत विभिन्न रिक्त पदों पर प्रोन्नति की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पदोन्नति कार्यवाही किए जाने हेतु श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ अधिष्ठानों  से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाएं यथा वर्षवार घटित शुद्ध रिक्तियों के विवरण, उपयुक्त ज्येष्ठता, सह श्रेष्ठता, श्रेणीकृत कार्मिकों का विवरण, विगत 05 वर्षों की वार्षिक प्रविष्टि एवं अन्य संगत सेवा अभिलेखों सहित अविलम्ब सूचना/आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
 
 
 

You may have missed