25 July 2024

राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नवनीत गुसाईं ने किया उत्तरकाशी में जनसंपर्क

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष एवं टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रत्याशी नवनीत गुसाईं ने उत्तरकाशी के मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांगे। दो दिवसीय  भ्रमण पर पहुंचे राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के टिहरी प्रत्याशी गुसाईं ने आम नागरिकों से उत्तराखंड को बचाने की मांग करते हुए  किया कि जनता अधिक से अधिक जन समर्थन देकर के राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के विजय करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में अपना बहुमूल्य योगदान दे, क्योंकि राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है। जो उत्तराखंड के हितों के लिए काम करती है। एवं क्षेत्र पार्टी होने के कारण आम जनता से जुड़ी हुई है।
राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बालेश बवानिया ने कहा कि कि भारत का लोकतंत्र आईसीयू में पहुंच गया है, एवं 4 जून तक कि उसको बचाया जा सकता है ।क्योंकि 4 जून के बाद अगर सामंतवादी ताकते हैं, सत्ता में आती है।  तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा इसीलिए सामंतवादी टैक्टर को हराने के लिए एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए भारत की जनता को अपना वोट करना चाहिए। इस दौरान  विशाल सिंह बिष्ट, सामून खान ,डिंपल रावत, गणेश रावत ,महेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे हैं।