- भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करना आवश्यक होगा
- पंजीकरण आगामी 22 मई से 05 जून तक होगा
पौड़ी : वायुसेना चयन केंद्र रेस कोर्स नई दिल्ली तथा एयरफोर्स चण्डीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी 03 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक एयरफोर्स स्टेशन, चण्डीगढ़ में मेडिकल असिस्टैंट कैडर की भर्ती आयोजित की जायेगी। सार्जेंट दीपक केशरी ने बताया कि वायुसेना में नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि पुरूष उम्मीदवारों केे लिए एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट और मेडिकल असिस्टेंट भर्ती रैली होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिक, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में केंद्रीय, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करके भर्ती रैली में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। कहा कि पंजीकरण 22 मई को 11 बजे से लेकर 5 जून रात 11 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं का जन्म 2 जनवरी 2004 और 2 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।
More Stories
कैंसर के मरीजों की सुविधा के लिए बेस अस्पताल में खुली पैलिएटिव केयर ओपीडी एवं वार्ड, 24 घंटे रहेगी हेल्प डेस्क की सुविधा, जनता को मिलेगी हर एक जानकारी
पुलिस ने मजदूरों से धोखाधड़ी करने वाले फैक्ट्री के मालिक को मेरठ से किया गिरफ्तार
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के 751 पदों पर निकाली भर्ती