27 July 2024

कोटद्वार महाविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता  योजना के रूप में स्थापित देवभूमि उद्यमिता केंद्र की एक आवश्यक बैठक शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रस्तावित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रोग्राम के संपादन के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई l प्राचार्य ने इस प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधित दिशा निर्देश दिए तथा प्रोग्राम के संपादन संबंधी आवश्यक निर्णय लिए गए । बैठक में उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एसके गुप्ता, डॉ सुनीता नेगी, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ सरिता चौहान, डॉ मुकेश रावत मौजूद रहे ।