देहरादून : भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून के कार्यालय परिसर में 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अरविंद कुमार, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून ने राष्ट्रीय ध्वज़ फहरा कर किया। क्षेत्रीय निदेशक ने अपने सम्बोधन में देश के संविधान और उसकी महत्ता के बारे में बताया , जिसके कारण देश में एक तंत्र (प्रणाली) स्थापित हो सका और देश के नागरिकों के हितों की रक्षा संभव हो पाई। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हालांकि हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायपालिका है, फिर भी हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रण लेना होगा कि हम दूसरे लोगों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करें। इस अवसर पर देशप्रेम से परिपूर्ण एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समारोह स्थल व कार्यालय भवन को तिरंगे रंग की रौशनी से सजाया गया था। समारोह के दौरान बैंकिंग लोकपाल मनीष पराशर, वरिष्ठ अधिकारी नीता बेहरामफ्राम आदि भी मौजूद रहीं।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश