रुद्रप्रयाग : जनपद के ग्राम बबाई की रूपदेई देवी ने अपनी मेहनत और लगन से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश की है। एकता स्वयं सहायता समूह एवं उन्नति स्वायत सहकारिता नारी की सदस्य रूपदेई देवी का चयन ग्रामोथान परियोजना रुद्रप्रयाग के मानकों के अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यम के रूप में किया गया।
परियोजना के तहत उन्हें ₹30,000 की सहायता राशि, ₹50,000 का बैंक लोन तथा ₹20,000 का लाभार्थी अंश प्रदान किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने बकरी पालन की गतिविधि शुरू की। वर्तमान में रूपदेई देवी के पास 25 बकरियाँ हैं और यह कार्य उनके परिवार की आजीविका का मजबूत आधार बन चुका है।उनकी मेहनत और समर्पण न केवल आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बकरी पालन आज भी आर्थिकी का सशक्त माध्यम है। रूपदेई देवी जैसी महिलाएँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बकरी पालन पर्वतीय क्षेत्र मे एक पारंपरिक व्यवसाय है. ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलायों को सरकारी योजनाओ का लाभ पहुचाया जा रहा है जिसे कि उनकी आजीविका मे वृद्धि हो सके.

More Stories
उत्तराखंड की रजत जयंती : मुख्यमंत्री धामी ने किया राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन, आंदोलनकारियों के सम्मान में ऐतिहासिक घोषणाएं!
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से ऐतिहासिक एवं शानदार होगा राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह – हेमंत द्विवेदी
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘गंगा उत्सव’ के कार्यक्रम श्रृंखला के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन