कोटद्वार । रोटरी क्लब की ओर से रविवार को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताया। कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है और यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। क्लब अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि क्लब सामाजिक कार्यों में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है। क्लब जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन लंबे समय से करता आया है जो भविष्य में भी जारी रहेगा। शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित