गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बदरीनाथ धाम लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस और प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी पर स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर दौड़ में भाग लिया। पुलिस की ओर से चमोली जिले के सभी पुलिस थानों में रन फॉर यूनिट का आयोजन किया गया। बदरीनाथ धाम पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इसमें पुलिस, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर, होमगार्ड, स्थानीय लोग, मंदिर समिति के सदस्य, पंडा पंचायत और निर्माण कंपनियों के श्रमिको ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर मंदिर परिसर और अलकनन्दा नदी तट पर स्वच्छता महाअभियान चलाया।
पीपलकोटी में पटेल जयंती पर वीपीएचईपी परियोजना में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (पावर हाउस) प्रेम सिंह रावत ने किया। उन्होंने परियोजना के कार्मिकों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यालय परिसर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौड़ में परियोजना के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक सतर्कता कमल नौटियाल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कर्मचारियों को जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान महाप्रबंधक (इलेक्ट्रो-मैकेनिकल) आरएस राणा, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) संजय मंगाई, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) बीएस पुंडीर, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एके श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) मनोज पांडे, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) कमल नौटियाल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमाण्डेंट विश्व नाथ अहुति, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन) बीडी भट्ट, जन सम्पर्क अधिकारी यतबीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
पोखरी। पोखरी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में पोखरी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। राज्य सभा सांसद भट्ट ने कहा कि हमें जात-पात और मतभेदों को भूलकर राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंधना चाहिए। इसी एकता से देश मजबूत होता है।
थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत की अगुवाई में पोखरी थाना पुलिस द्वारा विनायक धार से वल्ली शिवालय तक लगभग 2 किमी की रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। इसमें जीआईसी नागनाथ, टैगोर इंटरमीडिएट कॉलेज पोखरी, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुनियाला पोखरी तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पोखरी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तूला सिंह (विनगढ़) ने हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस दौरान आयोजित बालक वर्ग की दौड में पॉलिटेक्निक कॉलेज के साहित ने प्रथम साहिल एवीएम गुनियाला के क्रिश ने द्वितीय तथा टैगोर इंटर कालेज के अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में टैगोर इंटर कालेज की निधि ने प्रथम जीआईसी नागनाथ की अजंली ने द्वितीय व इसी विद्यालय की सुमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसआई रुकम सिंह, एसआई दलबीर सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह, भरत सिंह टोलिया, अनूप रावत, धीरेन्द्र सिंह रावत, कुंदन नेगी, सतीश नेगी आदि मौजूद रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी