सतपुली : भारतीय सैन्य अकादमी IMA देहरादून में कल शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में पास हुए 451 कैडेट्स में पौड़ी जनपद के सतपुली के सक्षम रावत को भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर राइफल्स 19 में लेफ्टिनेंट बनाया गया है। सतपुली के लेफ्टिनेंट सक्षम रावत मूल रूप से विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम दिवई के निवासी हैं। सक्षम के पिता अशोक कुमार रावत और माता सुमन रावत सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। सक्षम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली से प्राप्त की। इसके बाद कक्षा छह से आठवीं तक नवोदय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की। आठवीं से 12वीं तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षा प्राप्त करने के दौरान 2021 में पहले ही प्रयास में एनडीए में सफलता प्राप्त की। और अब कड़ी मेहनत के बाद कल शनिवार को देहरादून IMA पासिंग आउट परेड में सैन्य अफसर बने।
More Stories
प्लास्टिक पॉलीमर कंपनी में लगी आग, फायर यूनिट की सतर्कता से टला हादसा
बिना वक्त गंवाये डीएम सविन बंसल ने राजू को सारथी वाहन से भेजा बर्न स्पेशलिस्ट helping hand हॉस्पिटल, Dr Kush से की बात
कोटद्वार में वन दरोगा की संदिग्ध मौत, सरकारी आवास पर मिले बेसुध