22 December 2024

पचास दिव्यांग बच्चों को बांटी स्कूल ड्रेस

 
कोटद्वार। नगर निगम के झंडीचौड़ स्थित भारती देवी एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री आदि शंकरा विद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाज सेविका सुनीता कोटनाला ने फाउंडेशन में अध्ययनरत 50 दिव्यांग बच्चों को ड्रेस वितरित की। उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को समाज की भलाई के कार्यों में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास सराहनीय है। मौके पर फाउंडेशन प्रबंधक रिनी लखेड़ा, हेमा जदली, देवी प्रसाद, गौरव जोशी, सुखपाल शाह और विजेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed