30 July 2025

अवैध खनन पर रोक के लिए एसडीएम नियमित करें निरीक्षण – डीएम संदीप तिवारी

  • जिलाधिकारी ने अवैध खनन निरोधक दल की ली बैठक
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में अवैध खनन निरोधक दल की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर 1 अप्रैल 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक के सभी अवैध खनन के मामलों में जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने पर नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगने के निर्देश दिए और जवाब न देने वाले के विरुद्ध कारवाई कर आरसी काटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर नियमित निरीक्षण करने और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला खान अधिकारी अंकित चंद ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक अवैध खनन निरोधक दल द्वारा कुल 32 प्रकरणों में 32.27 लाख धनराशि अधिरोपित की गयी थी। जिसकी शत प्रतिशत वसूली कर ली गई है।



You may have missed