देहरादून : अब हम सब महसूस करतें हैं कि आजकल विलासिता की परिभाषा बदल गई है, पर क्या हम भी बदल रहें हैं? क्या हम भी अपनी जीवन-शैली में सकारात्मक बदलाव ला रहें हैं?
- 60 के दशक में कार एक विलासिता थी।
- 70 के दशक में टेलीविजन एक विलासिता थी।
- 80 के दशक में टेलीफोन एक विलासिता थी।
- 90 के दशक में कंप्यूटर एक विलासिता थी।
- 2000 के दशक में, आईफोन होना एक विलासिता थी
- 2020 के दशक में एक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक लग्जरी कार।
- यह सूची अंतहीन है……..
अब
- विलासिता का मतलब क्रूज पर जाना और किसी प्रसिद्ध शेफ द्वारा तैयार किया गया खाना खाना नहीं है।
- बदलाव – विलासिता का मतलब अपने घर के किचन गार्डन में उगाए गए ताजे जैविक खाद्य पदार्थ खाना है।
- विलासिता का मतलब है अपनी सोसायटी या घर में लिफ्ट न होना।
- बदलाव – विलासिता का मतलब है बिना किसी कठिनाई के 3-4 मंजिल सीढ़ियाँ चढ़ने की क्षमता।
- विलासिता का मतलब है एक बड़ा रेफ्रिजरेटर खरीदने की क्षमता नहीं होना।
- बदलाव – विलासिता का मतलब है दिन में 2-3 बार ताजा पका हुआ खाना खाने की इच्छा जागृत होना।
- विलास का मतलब है होम थिएटर सिस्टम न होना और हिमालय अभियान नहीं देख सकना।
- बदलाव – विलासिता का मतलब है स्वयं हिमालय में जाना और प्रकृति का आनन्द लेना।
तो अब विलासिता क्या है???
- स्वस्थ रहना, खुश रहना, प्यारा परिवार होना, प्यार करने वाले दोस्त होना, घूमना-फिरना, प्रदूषण-रहित जगह पर रहना।
- विलासिता का मतलब है ताजी हवा, शुद्ध पानी, गुनगुनी धूप, स्वच्छंद हँसी और…….
- ये सभी चीजें दुर्लभ हो गई हैं और वास्तव अब ये ही असली विलासिता या रियल लक्जरी हैं।
- आइये, एक शानदार जीवन और खुशियों भरे पल सरलता से जिएँ…
- सादगी ही नई विलासिता है!!
पहाड़, जँगल, नदी, झरने और ये दिलकश नज़ारे
चिड़ियाँ चहकेंगी जरूर दिल में एक दरख़्त उगाकर तो देख…
~ नरेन्द्र
More Stories
पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी शोध की विभिन्न विधाओं पर मंथन, 400 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शाधार्थियों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार की निंदा, न्याय और सद्भाव का किया आह्वान