पोखरी (चमोली)। पोखरी मेले की चौथी संध्या पर प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल और अंजली खरे की गीतों की धूम रही। किशन महिपाल ने भगवान बदरीनाथ के गीत हम छां तेरा लाल, बोला जै बदरीविशाल….. से कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। किशन ने स्याली बंपाली……..,गिर गेंदुवा…, त्वे मिलण औलू स्याली नीती-गमशाली….और अजली खरे ने मेरा ये पहाड़ में कनी रौनक….., मैं पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली रौण…,गीतों की प्रस्तुति पर जमकर दर्शक झुमते रहें। क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला ने किशन महिपाल के गीतों की सराहना की और कहा कि पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है इसको संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर, लक्ष्मण खत्री, विनोद खत्री, मनोज भंडारी, हर्षवर्धन चौहान, रवीन्द्र सिंह, श्रवण सती, हर्षवर्धन थपलियाल, अर्जुन नेगी आदि मौजूद थे।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चलाया जन जागरूकता अभियान, छात्र – छात्राओं ने रैली निकालकर किया आमजन को जागरूक
38वें राष्ट्रीय खेल : 8वें दिन पदक तालिका में शीर्ष पर कर्नाटक
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश