पोखरी (चमोली)। पोखरी मेले की चौथी संध्या पर प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल और अंजली खरे की गीतों की धूम रही। किशन महिपाल ने भगवान बदरीनाथ के गीत हम छां तेरा लाल, बोला जै बदरीविशाल….. से कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। किशन ने स्याली बंपाली……..,गिर गेंदुवा…, त्वे मिलण औलू स्याली नीती-गमशाली….और अजली खरे ने मेरा ये पहाड़ में कनी रौनक….., मैं पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली रौण…,गीतों की प्रस्तुति पर जमकर दर्शक झुमते रहें। क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला ने किशन महिपाल के गीतों की सराहना की और कहा कि पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है इसको संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर, लक्ष्मण खत्री, विनोद खत्री, मनोज भंडारी, हर्षवर्धन चौहान, रवीन्द्र सिंह, श्रवण सती, हर्षवर्धन थपलियाल, अर्जुन नेगी आदि मौजूद थे।

More Stories
जल से विषैले प्लास्टिक प्रदूषकों को तेज़ी से हटाने के लिए आईआईटी रुड़की ने नैनो-सक्षम सफलता की विकसित
सेखी बगारने लिए मानक से अधिक शस्त्र रखने वालों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, 827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ; खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, जीत की दी बधाईयां